मेलबर्न: न्यूजीलैंड में वैज्ञानिकों ने 14वीं सदी में बसे 700 साल पुराने गांव का पता लगाया है. खुदाई के दौरान माओरी गांव से कई उपकरण और खद्यान्न भी मिले हैं जिससे यहां रहने वालों की जीवनशैली के बारे में अधिक जानकारी मिलने की संभावना है. 2.5 मीटर- गहरी खुदाई में मोआ चिड़िया की हड्डियां और अन्य खाद्यान्न, मोआ की हड्डियों से बने मछली पकड़ने वाले कांटे, फंसाने का कांटा और चकमक पत्थर और चर्ट के प्रस्तर उपकरण मिले हैं. यह स्थल नदी के पुराने डूब क्षेत्र के किनारे स्थित है. लावा कांच (ज्वालामुखीय कांच) या चकमक का इस्तेमाल शुरुआत में माओरी में रहने वाले लोग कटाई उपकरण के रूप में करते थे.
अनुमान के मुताबिक बरामद की गयी सामग्रियों का इस्तेमाल 1300 के शुरूआती वर्षों में किया जाता था. न्यूजीलैंड में ओटागो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रिचर्ड वाल्टर ने बताया कि यह खुदाई वैज्ञानिक और सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण है. वाल्टर ने बताया , ‘‘ हम समुद्र तट के इस हिस्से के आसपास के क्षेत्र के शुरूआती जीवन यापन के तरीकों की उतनी जानकारी नहीं है, जितनी कि देश के अन्य हिस्सों के बारे में है. इस खुदाई स्थल पर बहुत कुछ है, और इस पुराने गांव के मिलने से जानकारी की कमी पूरी होगी. ’’
मोरक्को क्षेत्र में खदान धंसने की घटना में दो लोगों की मौत
मोरक्को के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में एक परित्यक्त खदान में हादसे के कारण दो लोगों की मौत हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब जेरादा प्रांत के सिडी बोबकर कम्यून में एक शाफ्ट, खुदाई कर रहे दो लोगों पर गिर गया , जिससे उनकी मौत हो गयी. स्थानीय अधिकारियों के हवाले से मोरक्को के समाचार पत्रों ने खबर दी है , ‘‘ सिडी बोबकर में शाफ्ट के आंशिक रूप से ध्वस्त हो जाने के कारण रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी जिनकी उम्र क्रमश : 33 और 42 वर्ष थी. ’’ समाचार पत्र में बताया गया है कि, ‘‘मृतकों को शाफ्ट के अंदर से उनके साथियों ने बाहर निकाला.’’ इसमें बताया गया है कि एक पीड़ित बाहर निकाले जाने तक जीवित था और उसे ओउजदा विश्वविद्यालय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.
Source:-ZEENEWS
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing
अनुमान के मुताबिक बरामद की गयी सामग्रियों का इस्तेमाल 1300 के शुरूआती वर्षों में किया जाता था. न्यूजीलैंड में ओटागो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रिचर्ड वाल्टर ने बताया कि यह खुदाई वैज्ञानिक और सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण है. वाल्टर ने बताया , ‘‘ हम समुद्र तट के इस हिस्से के आसपास के क्षेत्र के शुरूआती जीवन यापन के तरीकों की उतनी जानकारी नहीं है, जितनी कि देश के अन्य हिस्सों के बारे में है. इस खुदाई स्थल पर बहुत कुछ है, और इस पुराने गांव के मिलने से जानकारी की कमी पूरी होगी. ’’
मोरक्को क्षेत्र में खदान धंसने की घटना में दो लोगों की मौत
मोरक्को के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में एक परित्यक्त खदान में हादसे के कारण दो लोगों की मौत हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब जेरादा प्रांत के सिडी बोबकर कम्यून में एक शाफ्ट, खुदाई कर रहे दो लोगों पर गिर गया , जिससे उनकी मौत हो गयी. स्थानीय अधिकारियों के हवाले से मोरक्को के समाचार पत्रों ने खबर दी है , ‘‘ सिडी बोबकर में शाफ्ट के आंशिक रूप से ध्वस्त हो जाने के कारण रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी जिनकी उम्र क्रमश : 33 और 42 वर्ष थी. ’’ समाचार पत्र में बताया गया है कि, ‘‘मृतकों को शाफ्ट के अंदर से उनके साथियों ने बाहर निकाला.’’ इसमें बताया गया है कि एक पीड़ित बाहर निकाले जाने तक जीवित था और उसे ओउजदा विश्वविद्यालय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.
Source:-ZEENEWS
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing
No comments:
Post a Comment