Showing posts with label global cues. Show all posts
Showing posts with label global cues. Show all posts

Tuesday, 28 March 2017

कमजोर संकेतों से सोना 350 रुपये लुढ़काः चांदी भी सस्ती हुई

नई दिल्ली: आज ग्लोबल बाजारों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय ज्वैलर्स की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 350 रुपये की गिरावट के साथ 29000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए हैं. इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं का उठाव सुस्त पड़ने से चांदी के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 41250 रुपये किलो बोले गए हैं. बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में नरमी के कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है. सिंगापुर में सोने के भाव 0.12 फीसदी गिरकर 1246.70 डॉलर प्रति औंस रह गए हैं.

वायदा बाजार में सोने के दाम
वैश्विक बाजारों से नरमी के संकेत मिलने पर स्थानीय वायदा बाजार में आज सटोरियों के अपने सौदे हल्के करने से सोना वायदा भाव 0.20 फीसदी घटकर 28,828 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में डिलीवरी के लिये सोना वायदा भाव 57 रुपये यानी 0.20 फीसदी घटकर 28,828 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 253 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

इसी प्रकार जून डिलीवरी के लिये सोना वायदा भाव 51 रुपये यानी 0.18 फीसदी घटकर 28,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 6 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेत मिलने के बाद यहां सटोरियों के अपने सौदों को निपटाने से सोना वायदा में गिरावट रही. इस बीच, सिंगापुर में सोने का भाव आज 0.16 फीसदी घटकर 1,246.20 रुपये प्रति औंस रहा है. दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता के भाव 350 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29000 रुपये और 28850 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. गिन्नी के भाव 100 रुपये टूट कर 24300 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए.

कैसे रहे चांदी के भाव?
आज सर्राफा बाजार में चांदी तैयार के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 41250 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 105 रुपये ट्रट कर 41200 रुपये किलो बंद हुए हैं. चांदी सिक्का के भाव पहले के ही स्तर 71000-72000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर स्थिर बने रहे.

Source:-Abpnews
Viewmore:-Bulk Whatsapp Service provider