गाजा सिटी (फलस्तीनी क्षेत्र): इजराइल की सीमा से लगते गाजा पट्टी में लगातार चौथे शुक्रवार को प्रदर्शन हुआ. इजराइल बलों ने दो फलस्तीनियों को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई. गाजा के लोगों ने इजराइल की सीमा के बाड़ों के नजदीक पतेंगे भी उड़ाईं . कुछ पतंगों पर विस्फोटक लगा हुआ था जिस वजह से इजराइल के कई स्थानों पर आग लगने की मामूली घटनाएं हुईं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक हुई मौतों के साथ ही 30 मार्च से अबतक इजराइल बलों के हाथों मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है.
तब से अबतक सैकड़ों लोग जख्मी भी हुए हैं. मंत्रालय ने बताया कि 83 से ज्यादा लोग आज घायल हुए हैं. इजराइल ने कहा कि जब सरहद की सुरक्षा और हिंसा रोकना जरूरी हुआ तब गोली चलाई गई, लेकिन कोई भी इस्राइली जख्मी नहीं हुआ है और गोली मारने का नियम जांच के दायरे में आ गया है. इजराइल की सेना के विमानों ने शुक्रवार सुबह सरहदी इलाकों में पर्चें गिराए थे जिसमें बांड़ों के पास नहीं आने की चेतावनी दी गई थी.
गाजा पट्टी में चलने वाले इस्लामी आंदोलन का हवाला देते हुए पर्चों में कहा गया था, ‘‘ आप दंगों में हिस्सा ले रहे हैं. आतंकी संगठन हमास आपका फायदा उठाकर आतंकी हमले कर रहा है. ’’इसमें कहा गया, ‘‘ बांड़ों से दूर रहे और इन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करें. ’’
Source:-Zeenews
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing
तब से अबतक सैकड़ों लोग जख्मी भी हुए हैं. मंत्रालय ने बताया कि 83 से ज्यादा लोग आज घायल हुए हैं. इजराइल ने कहा कि जब सरहद की सुरक्षा और हिंसा रोकना जरूरी हुआ तब गोली चलाई गई, लेकिन कोई भी इस्राइली जख्मी नहीं हुआ है और गोली मारने का नियम जांच के दायरे में आ गया है. इजराइल की सेना के विमानों ने शुक्रवार सुबह सरहदी इलाकों में पर्चें गिराए थे जिसमें बांड़ों के पास नहीं आने की चेतावनी दी गई थी.
गाजा पट्टी में चलने वाले इस्लामी आंदोलन का हवाला देते हुए पर्चों में कहा गया था, ‘‘ आप दंगों में हिस्सा ले रहे हैं. आतंकी संगठन हमास आपका फायदा उठाकर आतंकी हमले कर रहा है. ’’इसमें कहा गया, ‘‘ बांड़ों से दूर रहे और इन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करें. ’’
Source:-Zeenews
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing
No comments:
Post a Comment