Friday, 29 June 2018

गन्ना किसानों से आज मुलाकात करेंगे PM मोदी, यूपी-उत्तराखंड सहित पांच राज्यों के किसान होंगे शामिल

नई दिल्ली/लखनऊ : गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार बेहद संजीदा है. इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (29 जून) को देश के गन्ना उत्पादक राज्यों के प्रमुख किसानों से रूबरू होंगे. इनमें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक के 150 किसान शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में इक्कीस किसानों को शामिल किया गया है. खास बात ये है कि चयनित किए गए गन्ना किसानों में तीन पीलीभीत जिले के भी हैं. प्रधानमंत्री की प्रस्तावित मीटिंग के मद्देनजर किसानों को लखनऊ में महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए. उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री लोक कल्याण मार्ग में 29 जून 2018 को करीब 150 गन्ना किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करेंगे. इसमें उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड और पंजाब के किसान होंगे. बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान गन्ना क्षेत्र के लिए उठाए गए सरकारी कदमों पर चर्चा की उम्मीद है.

माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात के बाद गन्ना किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. गन्ना किसान लंबे समय से बकाया भुगतान सहित कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. ये मामला सियासी तौर पर भी तूल पकड़ता जा रहा है. हाल ही में कैराना और नूरपुर उपचुनाव के नतीजों को भी इसी से ही जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम मोदी शुक्रवार (29 जून) की सुबह करीब 11 बजे अपने आवास पर किसानों से मुलाकात करेंगे.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment