औरंगाबाद [जेएनएन]। बिहार के एक जिलाधिकारी (डीएम) गुस्से में मर्यादा भूल गए। उन्होंने भरी सभा में एक ग्रामीण को बीवी बेचे देने की सलाह दे डाली। औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज से जुड़ी शुक्रवार की इस घटना का एक वीडियो रविवार को वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के जम्होर पंचायत में डीएम स्वच्छता महाभियान सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे ग्रामीणों को शौचालय बनाने के लिए जागरूक कर रहे थे। तभी भीड़ से किसी ने कहा कि उसके पास शौचालय बनवाने के लिए पैसे नहीं हैं। इतना सुनते ही डीएम आक्रोश में मर्यादा भूल गए और उस शख्स को पत्नी बेचने की नसीहत दे डाली। डीएम ने भीड़ से यह भी पूछा कि 12 हजार से किसकी बीबी सस्ती है।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को डीएम ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है। वायरल वीडियो में उनकी पूरी बात नहीं दी गई है। डीएम ने कहा कि घर में शौचालय नहीं होने के कारण महिलाओं की इज्जत पर आंच आती है। सरकार शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये दे रही है। ये रुपये शौचालय बनाने के बाद मिलते हैं। डीएम ने कहा कि वे ग्रामीणों को यही बात समझा रहे थे।
Source:-Jagran
View more about our services:- Best windows plesk server management service provider