Showing posts with label killed when the private plane they were flying crashed into. Show all posts
Showing posts with label killed when the private plane they were flying crashed into. Show all posts

Wednesday, 26 July 2017

अमेरिका में एक प्लेन रिहायशी इलाके में गिरा, दोनों पायलटों की मौत

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के न्यूजर्सी के एक रिहायशी इलाके में सोमवार दोपहर एक छोटा निजी प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में सवार दो पायलटों की मौत हो गई और तीन इमारतों में आग लग गई। इसमें एक भंडारगृह भी है। डेढ़ किमी की ऊंचाई से गिरा...

संघीय विमान प्रशासन (एफएए) ने जारी बयान में कहा कि टेटेरबोरो एयरपोर्ट की ओर जा रहा दो इंजन वाला विमान लियरजेट 35 दोपहर लगभग 3.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एफएए ने जारी बयान में कहा, "विमान लगभग डेढ़ किमी की ऊंचाई से गिरा।" प्लेन में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। इसके अलावा मौके पर कई गाड़ियों में आग लग गई। हालांकि, विमान में कोई यात्री सवार नहीं था। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि टेटेरबोरो एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और अगले नोटिस तक विमानों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है।

Source:- Bhaskar

View more about our services:- Best windows plesk server management services