Wednesday, 26 July 2017

US: कंसास के कॉलेज में स्टूडेंट और प्रोफेसरों को बंदूक लेकर जाने की अनुमति

शिकागो.अमेरिका के कंसास स्टेट में छात्रों और प्रोफेसरों को कॉलेज कैंपस में छोटी बंदूकों के लेकर आने की कानूनी तौर पर अनुमति दी जाएगी। छिपाकर रखने वाली छोटी बंदूकों वाला यह कानून चार साल पहले सभी सार्वजनिक इमारतों में लागू किया गया था। लेकिन इस राज्य में कॉलेजों को इस साल जुलाई तक इस कानून के दायरे से बाहर रखा गया था। हालांकि, कॉलेज में बंदूक लेकर आने की अनुमति देने पर कुछ प्रोफेसरों ने चिंता जताई है।
देश में संभावित हमलावरों से कैंपस में सुरक्षा के मुद्दे से निपटने के लिए राज्य संसद के प्रयासों की सीरीज में यह ताजा मामला है। कुछ मामलों में बंदूक रखने को लेकर कानून कड़े किए गए हैं, जबकि अन्य मामलों में बंदूकों तक पहुंच को और अधिक आसान बनाया जा रहा है। कंसास अब अरकंसास, जॉर्जिया और अन्य राज्यों की सूची में शामिल हो गया है, जहां छात्रों और फैकल्टी को कॉलेज कैंपस में बंदूक लेकर आने की अनुमति दे रखी है।

Source:- Bhaskar

View more about our services:- Best windows plesk server management

No comments:

Post a Comment