Showing posts with label reveal. Show all posts
Showing posts with label reveal. Show all posts

Thursday, 12 April 2018

पूछताछ के दौरान जब जकरबर्ग बोले- गोपनीय जानकारी नहीं दूंगा

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग अमेरिकी कांग्रेस के सामने कैंब्रिज अनालिटिका डेटा लीक को लेकर पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कई तीखे सवालों के जवाब दिए. 44 सेनेटर्स ने उनसे बारी बारी से सवाल पूछे. लेकिन एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे गोपनीय जानकारी नहीं देंगे. जब उनसे पूछा गया, क्या स्पेशल काउंसिल रॉबर्ट मूलर के ऑफिस की ओर से फेसबुक के स्टाफ का कोई इंटरव्यू किया गया है? मार्क जकरबर्ग ने अमेरिकी कांग्रेस में कहा- 'मुझे लगता है कि ऐसा हुआ होगा. लेकिन मैं यहां सतर्क रहना चाहता हूं. स्पेशल काउंसिल के साथ हमारा काम गोपनीय है. और ये पक्का करना चाहता हूं कि इस खुले सत्र में मैं कोई भी गोपनीय जानकारी नहीं दूंगा.' आगे पढ़ें, मार्क जकरबर्ग के अमेरिकी कांग्रेस में पेश होने से जुड़ी और खास बातें...

जब जकरबर्ग से पूछा गया, क्या आप हेट स्पीच को डिफाइन कर सकते हैं? आप एक पिता के तौर पर क्या आप सोशल मीडिया से परेशान हैं ? जकरबर्ग ने कहा- यह काफी मुश्किल सवाल है. लेकिन किसी भी तरह का वायलेंस फेसबुक पर नहीं किया जाना चाहिए और इसे हम रोकने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. किसी भी टूल का अच्छा और बुरा इस्तेमाल किया जाता है वैसे ही फेसबुक भी है.

जकरबर्ग पहले भी उपयोगकर्ताओं और जनता से कई बार माफी मांग चुके हैं लेकिन यह उनके करियर में पहली बार है जब वह कांग्रेस के सामने उपस्थित हुए हैं. वह सदन की ऊर्जा एवं वाणिज्य समिति के सामने भी बुधवार को बयान देंगे.

सुनवाई में जकरबर्ग ने अपनी कंपनी में लोगों का भरोसा बहाल करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी जिम्मेदारियों पर पर्याप्त रूप से बड़ा नजरिया नहीं अपनाया और यह बड़ी भूल थी.’

जकरबर्ग ने अमेरिकी संसद के समक्ष सुनवाई के दौरान भारत, हंगरी और ब्राजील में होने वाले चुनावों की महत्ता से अवगत होने का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कंपनी चुनावों की सुचिता सुनिश्चित करना चाहती है.

उन्होंने कहा, 'यह मेरी भूल थी और मुझे इसका अफसोस है. मैंने फेसबुक शुरू किया, मैंने इसे चलाया और यहां जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. इसके अलावा कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को सतर्क करना भी शुरू किया कि कैंब्रिज एनालिटिका ने उनका डेटा एकत्रित किया है.’

Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing